पुलिस इकाई ने चलाया स्वच्छता अभियान, आईजी ने भी दिया स्वच्छता संदेश

( पंकज पाल विशेष संवाददाता )

 

 

नर्मदापुरम _ पुलिस मुख्यालय के आदेश पर  नर्मदापुरम जिले की समस्त पुलिस इकाइयो मे गुरुवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसमे जिले के समस्त कार्यालय भवनो, थानो व पुलिस लाईन की साफ सफाई की गई ।

 

इस अभियान में पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन  इरसाद वली, उप पुलिस महानिरीक्षक जगत सिंह राजपूत, पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र एवं जिले के समस्त अधिकारी-कर्मचारियो द्वारा सफाई अभियान में श्रमदान किया गया ।

 

इस अभियान के दौरान शासकीय कार्यालयो मे फाइलो / रिकार्ड एवं थानो के मालखानो मे मुद्देमाल / शासकीय सम्पत्ति का व्यवस्थित संधारण भी किया गया ।

 

 

पुलिस लाईन नर्मदापुरम के आवासीय परिसरो/मंदिर परिसर में भी रक्षित निरीक्षक  विजय दुबे व अधिकारी कर्मचारियो द्वारा सफाई अभियान चलाया गया व नर्मदापुरम जिले के समस्त थानो मे भी सफाई अभियान चलाया गया ।

 

जिले की समस्त इकाईयो मे अस्थाई / स्थाई कूडेदानो की जगह-जगह व्यवस्था की गई एवं टूटे कूडेदानो की मरम्मत कराई गई ।

 

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129