रामपुर के पास बाइक एवं ऑटो आपस में भिड़े मची चीख पुकार दो गंभीर
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – पिपरिया बनखेड़ी रोड रामपुर के पास एक बाइक एवं सवारी ऑटो में आमने सामने भिड़त हो गई जिससे बाइक पर सवार एक युवक एवं एक युवती को गंभीर चोट आई है ।
मामले में जानकारी देते हुए 108 वाहन चालक नर्मदा अहिरवार ने बताया की हेड ऑफिस से इवेंट प्राप्त होने पर तुरंत पिपरिया एवं सांडिया की जननी वाहन मौका स्थल पहुंचे घटना में 21 वर्षीय लक्ष्मी एवं रामकुमार मेहरा को गंभीर चोट आई है जिन्हे पिपरिया अस्पताल पहुंचाया गया डाक्टर के अनुसार घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया और जिला अस्पताल रिफर किया गया है ।
उक्त मामले में पुलिस के अनुसार मामले में जांच की जा रही है जो भी दोषी पाया जाता है मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी ।