क्रिकेट टीम के लिए खिलाड़ी खरीदने से बढ़े कर्ज से बचने की लिए शख्स ने बनाई लूट की झूठी कहानी
पुलिस ने किया मामले का खुलासा
सिवनी मालवा// मंगलवार रात हुई लूट की एक वारदात निकली फर्जी, जब पुलिस ने युवक से सख्ती से पूछताछ की तो सच सामने आ गया। क्रिकेट टीम के लिए खिलाड़ियों को खरीदने और लोकल टूर्नामेंट में टीम उतारने से युवक पर कर्ज इतना बढ़ गया की कर्ज से मुक्ति के लिए युवक ने लूट की फर्जी कहानी बना दी। शिकायत में फरियादी द्वारा बताया गया था कि मंगलवार रात लगभग 10 बजे टिमरनी से सिवनी मालवा आ रहे गल्ला व्यापारी समीर खान के साथ अज्ञात बाइक सवारों के द्वारा पेट्रोल डाल बैग छिन लिया है। घटना ग्राम भरलाय से धामनिया मुख्य मार्ग पर होना बताई गई।
पूरे मामले में पुलिस को युवक की बताई कहानी पर सन्देह तब हुआ जब उसने बताया की मेरे उपर पेट्रोल डाल कर लूट कर ली गई। वही युवक का बैग भी घटना स्थल पर ही पड़ा हुआ मिला तथा व्यापारी द्वारा बताया गया की उसके द्वारा आरोपियों की बाइक को टक्कर भी मारी गई थी परन्तु व्यापारी की गाड़ी पर कोई निशान नहीं था। जिसके बाद पुलिस ने रात में ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो टिमरनी के पेट्रोल पंप पर व्यपारी का ही साथी युवक बाटल में पेट्रोल लेता हुआ दिखाई दिया। जिससे पुलिस का शक यकीन में बदल गया।
थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया की फर्जी लूट की कहानी बनाने वाले युवक मुबीन और समीर खान से कड़ाई से पूछ ताछ करने पर समीर खान ने बताया कि 15 जनवरी को अपने पिता से प्राप्त 1,73,000 रूपये मुबीन के साथ यश बेंक सिवनी मालवा में स्वयं के खाते में जमा करना तथा अशोक राठौर निवासी हरदा से सोयाबीन के 1,46,800 रूपये एवं रोहित मालाकार निवासी बासनिया से 35,000 रूपये प्राप्त कर स्वयं के यश बेंक के खाते में हरदा से ऑनलाइन दुकान से जमा करना बताया। लूट की साजिश रचने वाला समीर खान क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम खरीदकर लगाये गए पैसो की उधारी चुकता करने के लिए 1,35,000 रूपये पवार गौतम को, विकास पाल को 63,000 रूपये और मुकेश कुमार को 74,000 रूपये तथा पुनः पवार गौतम को 48,000 रूपये खाते में कुल 3,20,000 रूपये ट्रांसफर करना तथा रुपयों का हिसाब घर में ना देना पड़े जिसके चलते लूट की फर्जी साजिश रची। पुलिस ने चंद घंटों में ही इस वारदात की हकिकत को भाप लिया और फर्जी लूट का खुलासा एसडीओपी राजू रजक ने बुधवार को किया।