
सजा सुनते ही रो पड़े आरोपी बलात्कार कर हत्या के आरोपियों को अंतिम सांस तक आजीवन कारावास की सजा
पिपरिया-बनखेड़ी थाने के डूमर गांव में 31.08.2013 की दिन के 3 बजे आरोपीगण ने एक महिला को घर से घसीटकर उसके साथ बलात्कार किया और फिर उसे केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया आरोपी हामिद, इशाक, रहीस को अंतिम सांस तक दोहरा आजीवन कारावास तथा एक महिला कनिजा बी को आजीवन कारावास एवं जुर्माना के दंड से माननीय प्रथम अपर। सत्र न्यायाधीश श्री आदेश कुमार जी जैन ने दंडित किया है इस मामले में एक नाबालिक भी आरोपी है जिसका प्रकरण बाल न्यायालय में लंबित है। अभियोजन की और से पैरवी श्री सुनील चौधरी अपर लोक अभियोजक ने की।