योग दिवस बना शिक्षकों का अवकाश दिवस
आधा दर्जन स्कूलों से शिक्षक रहे नदारत बी आर सी देंगे नोटिस
सोहागपुर। 12 जनवरी को संपूर्ण प्रदेश में योग दिवस का कार्यक्रम मनाया गया सभी स्कूली शिक्षकों को भी बच्चों के साथ योग दिवस मनाने के निर्देश थे जिसके चलते सभी संस्थाओं सहित स्कूलों में योग दिवस सुबह संपन्न हुआ परंतु कुछ शासकीय स्कूल ऐसे भी थे जहां पर योग करने के बाद शिक्षकों ने स्कूल के बच्चों को छुट्टी दे दी और स्वयं ताला डालकर अपने घरों को चले गए और योग दिवस को छुट्टी दिवस बना दिया। हमारे प्रतिनिधि ने दोपहर 3:00 बजे ग्राम लांघाबमोरी के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल में ताला लगा पाया जब ग्रामीणों से पूछा गया तो उन्होंने बताया लगभग 9/10 बजे योग हुआ और सभी शिक्षक ताला बंद करके चले गए इस संबंध में बी आर सी राकेश रघुवंशीने बताया सभी शिक्षकों को साढे चार बजे तक रहना था यदि ताला बंद हुआ है तो मैं सभी को नोटिस जारी करूंगा ऐसा नहीं होना चाहिए था।
आधा दर्जन से अधिक स्कूलों में एक-एक दो-दो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए,हालांकि वहां मौजूद शिक्षकों ने बताया कि विभिन्न कार्यों से शिक्षक गए हुए हैं उनका बचाव किया गया। ऐसी स्थिति प्राय देखने को मिलती है बरहाल देखना यह है योग दिवस को छुट्टी दिवस बनाने वाले शिक्षकों पर अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।
इनका कहना है
अपने जानकारी दी है मैं जांच करके नोटिस दूंगा ऐसा नहीं होना चाहिए था 4:30 बजे तक शिक्षकों को उपस्थित रहना चाहिए।
राकेश रघुवंशी, बी.आर.सी. सोहागपुर