शुभंकर विधानसभा चुनाव प्रभारी संदेश पुरोहित का जिला बैठक में संभाग प्रभारी व जिला प्रभारी ने किया सम्मान

नर्मदापुरम इटारसी

शुभंकर विधानसभा चुनाव प्रभारी संदेश पुरोहित का जिला बैठक में संभाग प्रभारी व जिला प्रभारी ने किया सम्मान * इटारसी। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय नर्मदापुरम में जिले के प्रमुख पदाधिकारी सहित जिला कार्यकारणी एवं जिले के सभी मंडल अध्यक्षों सहित जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी पंकज जोशी,प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला प्रभारी सीमा सिंह,प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष दर्शनसिंह चौधरी की प्रमुख उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिसमें पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई। उक्त बैठक में संभागीय प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी एवं जिला प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह द्वारा नर्मदापुरम जिले के उन 3 वरिष्ठ नेताओं का जो समय-समय पर पार्टी के महत्वपूर्ण अभियानों के प्रभारी रहे हैं और विगत विधानसभा चुनाव में भी पार्टी की तरफ से चुनाव प्रभारी रहते हुए अपने अथक परिश्रम से पार्टी को जीत दिलवाई का सम्मान किया गया। जिनमें पार्टी के भीतर शुभंकर प्रभारी माने जाने वाले विगत विधानसभा चुनाव में प्रभारी रहे वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रदेश सहसंयोजक , स्वयंसेवी संस्था प्रकोष्ठ,संदेश पुरोहित का विशेष सम्मान किया गया। जो कि पिपरिया विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी रहे और उसके पूर्व भी अन्य कई चुनावों में भी संसदीय क्षेत्र और संभाग के विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी के प्रभारी रहते सदा ही पार्टी की विजय का मार्ग प्रशस्त किया। साथ ही इस अवसर पर सिवनी मालवा क्षेत्र के प्रभारी रहे प्रसन्ना हरणे, नर्मदापुरम क्षेत्र की प्रभारी रही सुश्री राजो मालवीय को भी विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रभारी के रूप में किए गए उनके कार्य हेतु सम्मानित किया गया। ज्ञात रहे कि श्री पुरोहित ने 2013 के विधानसभा चुनाव में होशंगाबाद विधानसभा चुनाव प्रभारी एवं 2018 के विधानसभा चुनाव में सिवनी मालवा विधानसभा चुनाव प्रभारी रहे और अपने कुशल नेतृत्व में पार्टी को जीत दिलवाई थी। इस बार भी 2023 के विधानसभा चुनाव में पिपरिया विधानसभा चुनाव प्रभारी के कुशल दायित्व का निर्वहन किया। साथ ही उन्होंने पिपरिया की व्यस्तता के बाद भी पार्टी लाइन पर चलते हुए अपने गृह क्षेत्र नर्मदापुरम में भी पार्टी का सघन प्रचार प्रसार किया और नर्मदापुरम में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में हुई असम के मुख्यमंत्री की विशाल सभा में भी पार्टी प्रत्याशी डा. सीतासरन शर्मा को विजयी बनाने के लिए एक प्रभावशाली भाषण देकर एकजुटता का एक ऐसा संदेश दिया था जो चुनाव में काफी अहम माना गया। ज्ञात रहे कि श्री पुरोहित गाडरवाड़ा नगर पालिका और बैतूल नगरपालिका चुनावों में भी पार्टी की तरफ से प्रभारी रहते पार्टी की जीत सुनिश्चित की थी। पार्टी के जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल द्वारा उनके योगदान का विस्तार से उल्लेख करते हुए उनको सम्मान के लिए आमंत्रित किया। साथ ही अन्य दो विधानसभा चुनाव प्रभारी का भी पार्टी की इस बैठक में सम्मान कराया। उक्त बैठक में पूर्व विधायक सविता दीवान, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य संतोष पारिख सहित जिला कार्यकारणी के सभी पदाधिकारी ,सदस्य और बड़ी तादाद में जिले के पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129