युवा दिवस के उपलक्ष्य में सूर्य नमस्कार एवं युवा महोत्सव का प्रसारण अयोजित किया गया
नर्मदापुरम
राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में सूर्य नमस्कार एवं युवा महोत्सव का प्रसारण अयोजित किया गया
नर्मदापुरम शहर के पं. रामलाल शर्मा कॉलेज आफ एजुकेशन नर्मदापुरम में 12 जनवरी2024 “स्वामी विवेकानंद जयंती” राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया। इसके पश्चात प्रधानमंत्री जी द्वारा नासिक, महाराष्ट्र में आयोजित 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन का सीधा प्रसारण महाविद्यालय में किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रिंस जैन ने सूर्य नमस्कार और योग शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी है, इस पर छात्र-छात्राओं को वक्तव्य दिया। श्रीमती सीमा सक्सेना ने युवाओं को योग अपने दैनिक जीवन में सम्मिलित करने की अपील की। साथ ही महाविद्यालय प्राध्यापक डॉक्टर विनीत शुक्ला जी ने स्वामी विवेकानंद जी के चमत्कारिक व्यक्तित्व पर प्रकाश डाल युवाओं को अपने उज्जवल भविष्य के निर्माण हेतु प्रेरित किया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दी।