मंगल भवन में हुआ सामुहिक सूर्य नमस्कार
स्कूली बच्चों और अधिकारियों ने किया सूर्य नमस्कार
सोहागपुर / नगर परिषद कार्यालय में आज युवा दिवस के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम सुबह 9 बजे से आयोजित हुआ, जिसमें स्कूली छात्र छात्रों के अलावा ब्लॉक के प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियो ने हिस्सा लिया।
इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने सभी को नियमित रूप से सूर्य नमस्कार व योग करने की सलाह दी ताकि स्वस्थ भारत के सपने को साकार किया जा सके। यदि हम नियमित रूप से सूर्य नमस्कार और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे तो निश्चित ही देश के हर युवा एवं व्यक्ति को निरोगी काया प्राप्त होगी।