नवोदित धर्माचार्य मानस दुबे और सद्भाव तिवारी का हुआ सम्मान
अंतिम दिन हुई लट्ठमार और फूलों की होली
नार्मदापुरम। नए साल के प्रथम दिवस से शुरू हुआ रासलीला महोत्सव का समापन सोमवार को हुआ।
समापन दिवस के अवसर पर लीला में लट्ठ और फूलों की होली की लीला हुई। इसमें गोकुल के ग्वाल और बरसाने की गोपियों के बीच जमकर होली हुई। इस होली में भक्तों ने भी जमकर आनंद लूटा।
इसके पूर्व आयोजन समिति की ओर से समेरिटंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक डा आशुतोष शर्मा ने शहर के नवोदित धर्माचार्य मानस दुबे और सद्भाव तिवारी का सम्मान किया। ज्ञात रहे कि उक्त दोनों समेरिटंस स्कूल के छात्र रहे हैं। सद्भाव तिवारी तो अभी कक्षा 12 के विद्यार्थी हैं, जबकि वे दो दर्जन से अधिक भागवत और राम कथा कर चुके हैं।
इस अवसर पर आयोजन समिति की और से प्रमोद शर्मा ने आभार व्यक्त किया। लीला में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।