नर्मदापुरम शहर के मीनाक्षी चौराहे के चौड़ीकरण का कार्य हुआ शुरू
नर्मदापुरम
मुख्य मार्गो पर ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को लेकर मीनाक्षी चौक की रोड को चौड़ीकरण का कई सालों से प्रशासन द्वारा प्रयत्न किये जा रहे हैं लेकिन अब नगर पालिका एवम नगर प्रशासन द्वारा गुमटी के दुकानदारों को 10 फीट पीछे करने को कहा है जिससे रोड चौड़ी हो सके। जिसके लिए लेआउट भी डाला जा चुका है आज दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकान से सामान निकाला। बता दे कि आज पुनः सिटी मजिस्ट्रेट संपदा सराफ नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव , नगरपालिका विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव ने उक्त दुकानों का मुआयना किया था एवं आगे रास्ते में एक देवी मां का मंदिर भी आ रहा है उसे भी दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए मंदिर समिति को आदेश दिए। मीनाक्षी चौक पर आए दिन जाम लगता रहता है और रोड बीस फ़ीट चौड़ी हो जाती है तो आए दिन लगने वाले जाम से जनता को निजात मिल सकेगा ।