अभिभाषक संघ को 5 लाख रूपये की निधि की घोषणा
रिपोर्टर कमलेश कावड़कर विधानसभा क्षेत्र भैंसदेही
भैंसदेही न्यायालय न्याय का मंदिर है। यहां आम गरीबों को सुलभता के साथ न्याय प्राप्त हो, इसके प्रयास हमेशा होना चाहिए। यह उद्गार अधिवक्ता संघ भैंसदेही की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने आये क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र सिंह चौहान ने व्यक्त किये। सोमवार देर शाम आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि हमारा क्षेत्र पिछड़ा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। क्षेत्र के दूरदराज के लोग न्याय की आशा में यहां आते है। उन्होंने भैंसदेही मुख्यालय पर उपजेल खुलवाने के लिए प्रयास करने का वादा भी वकीलों से किया। अधिवक्ता संघ भैंसदेही को 5 लाख रूपयों की राशि देने की घोषणा भी की। अपर सत्र न्यायाधीश राकेश पाटीदार ने कहा कि बार और बेंच एक रथ के दो पहिये है। आम गरीब व्यक्ति को सुलभ और जल्द न्याय मिलने के लिए दोनों के प्रयास जरूरी है। उन्होंने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को अधिवक्ता संघ बैतूल के अध्यक्ष संजय मिश्रा, अधिवक्ता संघ मुलताई के अध्यक्ष श्री चंदेल सहित तुलसीराम पेठे, सुरेन्द्र मालवीय ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व अधिवक्ता संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष मारोतीराव बारस्कर ने संघ के गठन से लेकर वर्तमान समय तक पूरी प्रस्तावना प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान पूर्व अध्यक्षों का शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता संजय तिवारी तथा आभार प्रदर्शन नवनिर्वाचित सचिव संतोष राठौर ने किया। इस अवसर पर न्यायाधीश सुश्री निकिता चौहान, संघ के निवनिर्वाचित उपाध्यक्ष राजेश गावंडे, कोषाध्यक्ष अनिल मालवीय, सह सचिव अशफाक काबरा, जिला बार प्रतिनिधि विनोद छिकारे तथा पुस्तकालय प्रभारी फगिन्द्र बालापुरे सहित अन्य अधिवक्ता, भैँसदेही थाना प्रभारी अंजना धुर्वे सहित न्यायालयीन कर्मचारी, पत्रकार उपस्थित थे।