नल जल योजना का कार्य कर रहा युवक पोकलेन मशीन से हुआ दुर्घटनाग्रस्त, हुई मौत, कंपनी की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
बनखेड़ी _ पुलिस थाना बनखेड़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम मलकजरा में नल जल योजना का कार्य करते समय भीषण हादसा हो गया जिसमे एक युवक की जान चली गई, अगर सही से जांच हो तो कही ना कही कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही सामने आ सकती हैं ।
बनखेड़ी थाना पुलिस के अनुसार ग्राम धनैया जिला मुजफ्फपुर (बिहार) का रहने वाले 51 वर्षीय मोहम्मद मुईम ने शिकायत दर्ज कराई है की RVR कम्पनी जो चिंकी परियोजना तहत नर्मदा नदी से गाँव-गाँव पानी सप्लाई हेतु पाईपलाईन बिछाने का काम कर रही है । ये और इसका भतीजा मोहम्मद तोफीक व 14-15 लोग कंपनी द्वारा मलकजरा मे पाईपलाईन बिछाने का काम करने आये थे रविवार करीबन 10.30 बजे ग्राम मलकजरा से राजा पिपरिया रोड तरफ पाईपलाईन बिछाने हेतु नाली खुदाई का काम हो रहा था छिंदवाड़ा निवासी सरवन कारपत्ती पोकलेन चलाता है पोकलेन से पाईपलाईन बिछाने हेतु नाली खुदाई कर रहा था तभी मिट्टी डालते समय पोकलेन मशीन का बैकेट स्विंग किया, और तोफीक जहां खड़ा था उसी साईड से पोकलेन मशीन के बैकेट से मिट्टी फेंक दी मिट्टी फेंकते समय पोकलेन मशीन का बैकेट तोफीक के सिर से टकरा गया और तोफिक गंभीर रूप से घायल हो गया तुरंत सभी कर्मचारियों ने मिलकर घायल तोफिक को बनखेड़ी अस्पताल लेकर आए मगर डॉक्टर ने तोफिक की जांच करते हुए उसे मृत घोषित कर दिया ।
उक्त मामले में फरियादी ने पोकलेन ऑपरेटर के खिलाफ लापरवाही पूर्वक दुर्घटनाकारित करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी ।