कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ पीले रंगों की साड़ी में महिलाओं ने दिया धर्म रक्षा का संदेश
रिपोर्टर निखिल सोनी
आठनेर। नगर आठनेर के उत्कृष्ट विद्यालय के समीप सोमवार से 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत हुई है। महिलाओं ने भव्य कलशयात्रा निकालर नगर भ्रमण कर सुख-समृद्ध कामना की है। प्रत्येक महिला गुरू बहनों ने पीले रंगों की साड़ी पहनकर धर्म रक्षा का संदेश भी दिया है। आठनेर नगर में 1 जनवरी से इस भव्य धार्मिक आयोजन की शुरुआत हुई है। 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में पंडाल में बनाये गए मिट्टी के हवन कुंड में गायत्री मंत्र से आहुति डाली जाएगी। इस धार्मिक आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में सनातन धर्म के प्रति जन जागरूकत करने का है। इस 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में साधकों द्वारा प्रतिदिन गायत्री मंत्र जाप करते हुए आहुति डालकर सुख-समृद्ध परम वैभव सौभाग्य की कामना की जाएगी।