बलात्कार के आरोपी ने थाने के अंदर किया आत्महत्या का प्रयास
एडिशनल एसपी ने सोहागपुर थाने पहुंचकर ली मामले की जानकारी
सोहागपुर/ सोमवार सुबह महिला से दुष्कर्म के एक आरोपी ने थाने के अंदर आत्महत्या का प्रयास किया जिसे पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात आरोपी को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। आरोपी अकरम पिता सलीम खान उम्र 31 साल निवासी मारूपुरा के खिलाफ नगर की एक महिला द्वारा दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई गई थी इसके पश्चात पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही थी। मामले में पुलिस ने सोमवार सुबह आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार कर सोहागपुर थाने लेकर आई। आरोपी अकरम को पुलिस थाने लाकर कागजी कार्यवाही की जा रही थी इसी दौरान आरोपी अकरम ने टेबल पर रखी कैंची उठाकर अपने गले में मार ली जिससे जिससे वह घायल हो गया। जैसे ही पुलिस कर्मियों ने घटना को देखा तो वह आरोपी को लेकर सोहागपुर अस्पताल पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां आरोपी का इलाज किया जा रहा है।
घटना की बात सोमवार शाम को नर्मदा पुरम पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरण सिंह के निर्देश पर एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्र मामले की पूरी जानकारी लेने के लिए सोहागपुर पुलिस थाने पहुंचे जहां पर उन्होंने थाना प्रभारी एवं मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों से पूरे मामले की जानकारी ली। मामले की जानकारी लेने के बाद एडिशनल एसपी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि एक महिला की शिकायत पर आरोपी अकरम को पुलिस ने भोपाल से सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लेकर आई थी कागजी कार्यवाही के दौरान आरोपी ने टेबल पर रखी छोटा कैंची उठाकर अपने गले में मार ली जिससे वह घायल हो गया आरोपी का इलाज नर्मदापुरम अस्पताल में किया जा रहा है जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
*पहले भी नाबालिक से बलात्कार का है आरोपी*
एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अकरम 2014 में भी नाबालिक से बलात्कार के मामले में आरोपी है जिसका चालान भी न्यायालय में पेश किया गया था, जिसमें उसके साथ एक अन्य आरोपी और भी है। अब आरोपी पर 31 दिसंबर 2023 को भी एक महिला द्वारा बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके बाद उसे 1 जनवरी की सुबह भोपाल से गिरफ्तार किया गया था इसके बाद आरोपी द्वारा खुद पर हमला कर आत्महत्या का प्रयास किया गया है।
*नहीं हुए हैं मामले में जांच के आदेश*
थाने के अंदर बलात्कार के आरोपी द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने के बाद आरोपी को जहां गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परंतु पुलिस थाने में पदस्थ जिन पुलिस कर्मियों के सामने आरोपी द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने का प्रयास किया गया यह एक जांच का विषय है कि पुलिस कर्मियों के सामने आरोपी द्वारा अपने ऊपर कैसे हमला कर लिया गया। वहीं आरोपी द्वारा आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया गया इस विषय की जांच के लिए अभी तक किसी भी प्रकार के आदेश नहीं दिए गए हैं।