हिंड एंड रन कानून के विरोध मे चालक परिचालक संघ की हड़ताल यात्री बसों के पहिए थम गए
रिपोर्टर निखिल सोनी
आठनेर। केंद्र सरकार के हिड एंड रन कानून के विरोध में 1 जनवरी नववर्ष की शुरुआत से चालक परिचालक संघ की हड़ताल शुरू हो गई। केंद्र सरकार के नये मोटर व्हीकल एक्ट में ग़रीब चालकों पर 7 लाख रुपए जुर्माना 10 साल की सजा का प्रावधान है। सोमवार सुबह से ही यात्री वाहन एवं अन्य वाहन चालक परिचालकों की हड़ताल से संपूर्ण वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। । आठनेर बस स्टैंड पर समस्त वाहन चालकों ने केंद्र सरकार के हिड एंड रन कानून के विरोध में प्रदर्शन किया। बैतूल जिला परिचालन संघ ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। । इस हड़ताल की शुरुआत 1 जनवरी से 3 जनवरी तक होगी । इधर आठनेर से भोपाल नागपूर बैतूल अमरावती मुलताई जाने वाली यात्री बसें बंद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आठनेर वाहन चालकों की हड़ताल से माल वाहक वाहनों की आवाजाही भी पुरी तरह प्रभावित रही है।। आठनेर क्षेत्र के समस्त वाहन चालकों की मांग है कि केंद्र सरकार के हिड एंड रन कानून का संशोधन करे।। सैकड़ों यात्री बसों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रखी गई है।। सभी वाहनों के चालकों के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी लिखा है।