आरटीओ की बसों की जांच निरंतर जारी, 12 चालानों से 20500 वसूले, 1 बस जप्त

नर्मदापुरम जिला

नर्मदापुरम जिले में आज दिन रविवार को माननीय कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में परिवहन विभाग जांच दल द्वारा नर्मदापुरम के विभिन्न मार्गो तथा पिपरिया तहसील में बसों की सघन जांच की गई, जांच में बसों के कागजात की पूर्ति के अलावा प्रेशर हॉर्न, केबिन अथवा आपातकालीन खिड़की पर सीट, मेडिकल बॉक्स, अग्निशमन, ड्राइवर की ड्रेस, वाहनों की स्थिति की जांच की गई जिसमे शिव शक्ति ट्रेवल्स की बस क्रमांक MP05P0209 की स्थिति संचालित होने न पाए जाने पर बस को जप्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा करवाया गया, इसी प्रकार लगभग 85 बसों की जांच करने पर 12 बसों में ओवरलोडिंग, चालक का वर्दी में न होना, प्रेशर हॉर्न पाए जाने पर कुल चालान 20500 वसूला गया, आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने बताया कि परिवहन जांच दल द्वारा नर्मदापुरम जिले में लगातार बसों की जांच ग्रामीण तथा शहरी मार्गो पर किया जाएगा, जब तक सभी बसों में आरटीओ द्वारा तय मानकों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक जांच दल द्वारा बसों पर चालानी तथा जप्ती की कार्यवाही जारी रहेगी, जांच दल में आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के साथ समस्त जांच दल शामिल रहा।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129