राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी अब्दुल खालिक खान की सेवा निर्वती तवा बांध का छाया चित्र देकर सम्मान किया
रिपोर्टर प्रवीण गौर
इटारसी सुखतवा के जाने माने वॉलीबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत अब्दुल खालिक खान की सेवा निवृत्ति के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया मध्य प्रदेश सिंचाई जल संसाधन विभाग स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष वालीबाल संघ के जिला उपाध्यक्ष खो खो संघ के जिला अध्यक्ष बशारत खान ने तबा बांध का छायाचित्र प्रदान कर सम्मान किया इस अवसर पर अल्ताफ खान यूनुस खान जहीर खान साजिद खान राजा राय हफीज खान इकबाल खान पप्पू नायक अब्दुल खालिद खान सहित खेल जगत से जुड़े हुए एवं सभी रिश्तेदार और ईस्ट मित्रों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की