
नयागांव कोडापड़रई महुआ पेड के समीप पुलिस पर लाठियाँ पत्थर वरसा जख्मी करने वाले किन किन लोगों पर पिपरिया के स्टेशन रोड़ पुलिस थाने में हुआ मामला दर्ज
1भाईजी पटैल,2 सीताराम पटेल,3विजय पटेल, 4मोहन पटेल, 5केशरसिंह, 6संतोष पटेल, 7डालचन्द्र, 8पंकज 9आकाश, 10 हरिबाबू, 11प्यारेलाल -ठाकुर,12साहबसिंह, 13यशवंतसिंह, 14खुमानसिंह, 15 सीताबाई
16 बसंतीबाई 17हल्के,18रूपसिंह,19 मालिक ठाकुर, 20 नारद सराठे,21 श्रीलाल,22 भूरी पटेल,23 राहुल यादव,24 दीपक ठाकुर, 25 संदीप विश्वकर्मा,26 प्रकाश पटेल,27 सुरेश,28 गोविन्दा,29 लाल साहब,30 गुलाब, 31 अरविंद, 32 रमेश अहिरवार, 33 आशाबाई, 34 बैजनाथ कतिया की पत्नी,35 कल्के गौड़ की पत्नी सभी निवासी ग्राम नंदवाडा एवं 40-50 अन्य लोगों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 333/19 धारा 353,333,147,148,149,307,294,323,506,435,436,427,120 बी भादवि 3 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3(2) व्ही एस सी,एस टी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ।