डीजे, टेंट, लाइट व साउंड कारोबारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन।
रात 10 बजे के बाद डीजे पर प्रतिबंध पर पुनर्विचार की मांग करे सरकार।
सोहागपुर के डीजे ,लाइट,साउंड संचालकों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया। संचालको बताया कि अपना व्यवसाय कर हम सभी परिवारों का भरण पोषण कर रहे हैं। डीजे संचालन का समय रात 10 बजे रहने से ग्राहक पूरे डीजे की मांग करते हैं शासन के नियम का पालन करने में अत्यधिक आर्थिक क्षति का सामना करना होगा। रात 10 बजे के बाद भी डीजे व इससे संबंधित अन्य व्यवसाय संचालित होते रहते हैं।
अतः सभी ने सरकार से मांग की है कि निर्णय पर पुनर्विचार किया जाए। संचालकों ने मीडिया को बताया कि यदि सरकार अपने निर्णय में संशोधन नहीं करती है तो सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल दौरान सामाजिक, वैवाहिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में टेंट, लाइट, साउंड, डीजे की व्यवस्था नहीं दी जाएगी। यहां तक की निर्णय में संशोधन नहीं करने पर आगामी लोकसभा चुनाव में प्रभाव पड़ने तक की बात ज्ञापन में कही गई है।