नर्मदापुरम शहर के समेरिटंस स्कूल में दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ
नर्मदापुरम
नर्मदापुरम। समेरिटंस स्कूल सांदीपनी परिसर मालाखेड़ी में शुक्रवार को दो दिवसीय प्रदर्शनी ‘समुन्नयन एक्सो‘ का शुभारंभ किया गया। इस दौरान स्कूल के प्री प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं के नन्हे मुन्ने बच्चों की कल्पना शीलता की उड़ान देखने को मिली। बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, सोलर सिस्टम, जलवायु परिवर्तन, जल संरक्षण, गुरुकुल शिक्षण पद्धति, यातायात साधन, ऋतु चक्र, सेना के आधुनिक उपकरण सहित गणित के सिद्धांतों, विज्ञान के नियमों, हिन्दी, अंग्रेजी की व्याकरण संबंधी नियमों पर आधारित एक से बढ़कर एक मॉडल बनाए। इनमें कुछ वर्किंग मॉडल हैं तो कुछ डिस्प्ले मॉडल हैं। मॉडल निर्माण में बच्चों की कल्पनाशीलता के साथ ही उनकी रचनाधर्मिता भी उभरकर सामने आई। मॉडलांे के निर्माण में शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित अभिभावकों का भी योगदान रहा। शुभारंभ अवसर पर स्कूल में करीब 500 मॉडल प्रस्तुत किए गए। अतिथियों ने एक-एक मॉडल का बारीकी से अवलोकन करने के साथ ही बच्चों से उसके बारे में चर्चा की। बच्चों ने मॉडल की वर्किंग के बारे में अतिथियों को विस्तार से बताया।
‘समुन्नयन एक्सो‘ का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर अतिथि शासकीय विद्यालय देशमोहनी के प्राचार्य राजेश जायसवाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा उभरकर सामने आती है। उनका बौद्धिक विकास होता है और जिज्ञासु प्रवृति बढ़ती है। इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते ही रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने देखा है कि यहां के छोटे-छोटे बच्चों ने बहुत ही उत्कृष्ट मॉडल बनाए हैं। ये बच्चे आगे चलकर निश्चित ही देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान करेंगे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री शालिनी वर्मा, रूपेंद्र ने भी उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इसके पूर्व विद्यालय के संचालन समिति के चेयरमेन अधिवक्ता प्रशांत हर्णे, डॉयरेक्टर डॉ आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत, आरके सिंह, विक्रांत खम्परिया, आरके रघुवंशी आदि ने अतिथियों का सम्मान किया। प्रदर्शन में शनिवार को माध्यमिक और हाईस्कूल के बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल्स का प्रदर्शन किया जाएगा।