
द लर्निंग स्टेम स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का हुआ आयोजन नन्हे मुन्ने बच्चों ने दिखाए जौहर
पिपरिया- द लर्निंग स्टेम स्कूल में गुरुवार को दोपहर के समय बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया ।
इस स्कूल परिसर में आयोजित बाल मेले में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा कई प्रकार के स्टाल लगाये जिसमे कृतिम उपकरण, कलाकृतियाँ,गेम्स,खाने पीने की सामग्री इन स्टॉलो में सजाई गई ।
बडी संख्या में स्कूल में सभी बच्चों के पेरेंट्स भी उपस्थित हुए टोकन लेकर इन स्टालों से खाने पीने की सामग्रियां खरीद लजीज स्वाद का आनंद उठाया ।
वही बच्चो के चेहरे पर भी एक अलग निखार नजर आ रहा था सभी ने मिलकर स्कूल प्रबंधन के साथ ही
बच्चों की खूब सराहना की ।