पाकिस्तान से पधारे सिंधीसमाज के संत साईं बल्लभदास जी से मिलकर विधायक विजयपाल सिंह ने आशीर्वाद प्राप्त किया
नर्मदापुरम
पाकिस्तान से पधारे सिंधीसमाज के संत साईं बल्लभदास जी से मिलकर विधायक विजयपाल सिंह ने आशीर्वाद प्राप्त किया
नर्मदापुरम – संत साईं बल्लभदास जी महाराज के सिंधी कॉलोनी ग्वालटोली के गुरूद्वारे में सत्संग के दौरान सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने आपने मित्र मंडल के साथ पहुँचकर साईं का सम्मान कर आशीर्वाद लिया.. सत्संग में नगर के समस्त सिंधी समाज के लोग उपस्थित थे ईस दौरन पार्षद श्रीमती कंचन सेट्टी चौकसे, पार्षद चंद्रमोहन परिहार, पार्षद राहुल गौर, सेट्टी चौकसे, सनी दिवालिया, संजय राजपूत, भाजपा जिला सयोंजक गजेंद्र चौहान, राहुल ठाकुर, सोनू गौर, मजहर खान, गोपाल साहित्य, मोनू ठाकुर, धीरज रामनानी, अविनाश मूलचंदानी, कुंदन परिहार, चंदन एवं समस्त समाज की महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे….