अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट समिति की बैठक संपन्न

30 जनवरी से 4 फरवरी तक आयोजित होगा अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट

सोहागपुर। जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट समिति की बैठक दिनांक 16 दिसंबर को आयोजित की गई जिसमें स्व. ठाकुर प्रताप भानुसिंह स्मृति अखिल भारतीय हाॅकी प्रतियोगिता के आयोजन हेतु श्रीजयराम रघुवंशी जी की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिए गये आगामी ३०जनवरी से 4 फरवरी तक अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट आयोजित होगा जिसमें देश भर की टीमें भाग लेंगे। इस वर्ष टूर्नामेंट का स्थान परिवर्तन करके यह टूर्नामेंट जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में आयोजित करने पर सहमति बनी मौके पर उपस्थित अध्यक्ष जयराम रघुवंशी, शेरखान साहब, जयप्रकाश महेश्वरी, अभिलाष सिंह चंदेल, शंकरलाल मालवीय, सौरभ तिवारी, अश्वनी सरोज, भानु प्रकाश तिवारी, हरिहर सिंह, संजय खण्डेलवाल, केनेडी बाबा सहाब, वीरेंद्र शर्मा, रुपनारायण शर्मा, राजू भाई नागा, बबलू भाई, दादूराम कुशवाहा, अंकित कुबरे, राजा जी मसीह, राधेश्याम रघुवंशी, रवि उइके, हनीफ खान, दिलीप परदेशी, हफीज खान, पवन चौहान, अमित बिल्लोरे, एकम सिंह राजपूत, रज्जन यादव, विजय कुशवाहा, दर्शन डोगरे, भरत तिवारी संजय तिवारी, राजेश विश्वकर्मा बैठक में मौजूद रहे।

जिसमें सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया
जिसमें अध्यक्ष जयराम रघुवंशी, सचिव अश्वनी सरोज, सहसचिव दादूराम कुशवाहा, रज्जन यादव, आदित्य सिहं चंदेल कोषाध्यक्ष सौरभ तिवारी, पवन चौहान, मीडिया प्रभारी मनोज गोलानी, पवन चौहान, निवास एवं भोजन समिति रवि उइके, अंकित कुबरे, राजा कुरेले, दिलीप परदेशी, दर्शन डोगरे, स्वागत समिति डॉ.एन. के. नीखरा, राधेश्याम रघुवंशी, केनेडी बाबा को बनाया गया है

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129