ओवरलोड ट्रैक्टर चालक ने किया हाईवे पर स्टंट ,दो किलोमीटर दूरी तक
नर्मदापुरम जिला
ओवरलोड ट्रैक्टर चालक ने किया हाईवे पर स्टंट ,दो किलोमीटर दूरी तक
स्पीड से दो टायरों पर दौड़ता रहा ट्रैक्टर, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल,
वीडियो में चालक सभी नियमों को तांक पर रख कर दे रहा है हादसे को न्योता,ट्रॉली में एक सैकडा से अधिक भरे थे अनाज के बोरे,सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 44 का मामला,ओवरलोड वाहन कई बार बन चुके हैं हादसे का कारण,परिवहन और पुलिस विभाग नहीं दे रहा है ध्यान,