राजस्व विभाग की कार्रवाई अवैध उत्खनन करते एक डंफर सहित जेसीबी मशीन की जब्त
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ चुनाव प्रक्रिया खत्म होते ही प्रशासन पुनः सतर्क हो गया है बुधवार को सरकारी जमीन पर अवैध मुरम का उत्खनन करते एक जेसीबी मशीन सहित एक डंफर को जब्त करने की कार्रवाई एसडीएम संतोष तिवारी के आदेश पर तहसीलदार वैभव वैरागी द्वारा की गई है ।
जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संतोष तिवारी ने बताया की ग्राम राईखेड़ा के पास से मुरम का अवैध उत्खनन की जानकारी प्राप्त होने पर तुरंत तहसीलदार वैभव वैरागी को दल बल के साथ उक्त स्थान पर दबिश देने पहुंचाया गया जहां से एक जेसीबी मशीन सहित एक डंफर को जब्त किया गया है जिन्हे स्टेशन रोड थाना पुलिस अभिरक्षा में खड़ा किया गया है उक्त मामले में प्रतिवेदन बनाकर जिला कलेक्टर को प्रेषित किया जायेगा, साथ ही आम लोगो से अपील की गई है अवैध उत्खनन के संबंध में अगर कोई जानकारी प्राप्त होती है तो राजस्व विभाग या पुलिस प्रशासन को सूचना दे सकता है ।
आपको बता दे की यह डंफर एवं मशीन भाजपा के एक वरिष्ठ नेता की बताई जा रही है कार्रवाई को लेकर भी विभिन्न प्रकार की चर्चा आम जनमानस के साथ सोशल मीडिया में चल रही है जो कही ना कही राजनीति से जुड़ी हुई बताई गई है ।