मंगलवारा थाना को मिला स्वच्छता रैंकिंग, स्वच्छ कार्यालय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता रैंकिंग स्वच्छ कार्यालय प्रतियोगिता में पुलिस थाना पिपरिया ने भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, नगरपालिका सीएमओ रवि प्रकाश नायक ने यह प्रशस्ति पत्र मंगलवारा थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय को सौपा ।
सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय ने बताया की यह प्रशस्ति पत्र हर उस आमजन को समर्पित है जो किसी न किसी कार्य से थाने आए हैं हर उस अंतिम व्यक्ति के साथ-साथ चाहे FIR, शिकायत, पासपोर्ट, वेरीफिकेशन, शांति समिति की बैठक व अन्य ऐसे अनेकों अनेक कार्य जो पिपरिया थाना आकर किए गए आमजन के द्वारा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया, थाना पिपरिया के सभी अधिकारी कर्मचारियों की सहभागिता के साथ नगर पालिका पिपरिया के प्रत्येक जन सेवक थाना पिपरिया का जनसेवक का विशेष योगदान रहा, पूर्व वर्ष भी यह प्रशस्ति पत्र थाना पिपरिया को प्राप्त हुआ था अगले वर्ष उम्मीद के साथ प्रयासरत रहेंगे कि यह प्रशस्ति पत्र पुनः मिले और हमारी हैट्रिक बने, सभी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें स्वच्छता रखे स्वस्थ रहें ।