आकर्षक झांकियों के साथ बाल मेले के आयोजन को अभिभावकों ने सराहा , अतिथियों ने बच्चों का बढ़ाया उत्साहवर्धन
राम मंदिर , बिरसा मुंडा और राधा कृष्ण की झांकी रही आकर्षण का केंद्र
शोभापुर : एस एस कॉन्वेंट स्कूल शोभापुर में शनिवार को हरिभूमि बाल मेला का आयोजन रखा गया इस आयोजन का स्वागत कर्ता विद्यालय परिवार रहा । आयोजन की पूर्व संध्या पर विद्यालय प्रांगण को दुल्हन की तरह सजाया गया । इसमें रंगोली से संदेश देती आकृतियां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , वृक्ष बचाओ के साथ द्वार पर स्वागत करती आकृति मुख्य रही । आयोजन के दिन बच्चों द्वारा कार्ड सीट पर ए टू जेड चंद्रयान 3 की सफलता , बाल अधिकार और राम मंदिर के सुंदर चित्रों से परिसर को सजाया गया । इसके बाद बच्चों ने अपने अपने प्रतिष्ठान सजाए ।
संचालक संदीप चतुर्वेदी के दिशा निर्देशन में प्रधान पाठिका ऋचा केवट के नेतृत्व में सभी शिक्षकों ने मिलकर ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया । बच्चों को मेले में रुचि देखते हुए अभिभावकों ने मेले में अपना भरपूर सहयोग दिया । मेले में गुलाब जामुन , आलू बड़े , समोसा , कचौड़ी , ढोकले , उबले बेर , फुल्की और चाय सहित 20 छात्रों ने स्टाल लगाए । बच्चों में विक्री को लेकर प्रतिस्पर्धा देखी गई । जिन छात्रों की बिक्री पूरी हुई वो खुशी खुशी खुद मेले में अपने सहपाठियों से व्यंजन खरीद कर स्वाद चखा । विद्यालय में मुख्य रूप से अभिवावको के साथ शैलेंद्र पटेल ( बबलू भैया ) , सुदीप दुबे , कमलेश साहू , जे पी पटेल , नीलेश राय , हेमंत भार्गव, आशीष भार्गव , दिनेश पूर्विया इत्यादि मौजूद रहे ।