अहिरवार समाज के अशोकनगर जिला अध्यक्ष श्री नथन अहिरवार ने शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी का स्मारक कांग्रेस से बनवाने और परिवार को सुविधा दिलाने का दिया भरोसा
मूलचंद मेधोनिया भोपाल
भोपाल। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अभी परिणाम नहीं आया लेकिन अहिरवार समाज के महान क्रांतिकारी वीर मनीराम अहिरवार जो कि स्वतंत्रता आन्दोलन में महात्मा गांधी के आवाहन पर सन् 19 42 में अंग्रेजों से युद्ध लड़ा और उनके गोंड राजा शंकर प्रताप सिंह जूदेव के राजमहल की सुरक्षा करते हुए अपने प्राणों की परवाह न करते हुए सीधा मुकाबला अंग्रेजी सेना से किया। उन्होंने अपने बल बूते पर अंग्रेजों से लोहा लेते हुए ललकारा की तुमने अपनी मां का दूध पिया है तो मुझ पर गोली चलाओं, शूरवीर मनीराम अहिरवार एक ऐसे होनहार युवा गोंड राजमहल के सेवादार थे, जिन्होंने अंग्रेजी सेना की हर गोली का सामना कर अंग्रेजों को लहूं लुहान कर गांव से खदेड़ कर राजमहल व देश रक्षार्थ शहीद हुये।
वीर मनीराम अहिरवार के युद्ध के दौरान वीरांगना गौरादेवी कतिया गोली के बीच आने से उनकी रड़भूमि पर ही शहीदी हुई। लेकिन वीर मनीराम अहिरवार को छल कपट और जालसाजी करके अंग्रेज बाद में अपने गुप्त जेलखाना लें गये और उन पर दबाव बनाया कि तुम गोंडवाना राजा के महल संबंधित गुप्त जानकारी हमें दो और तुम्हारी समाज के युवाओं को हमारी सेना में भर्ती करवाओं। उक्त बातें व शर्त न मानने पर अंग्रेजों द्वारा लालच भी दिया कि तुम्हें अंग्रेजी सेना में सरदार बना देंगे। अंग्रेजी सेना की कोई शर्त न मानने पर अंग्रेजों ने उनके शरीर पर प्रताड़ना की और अपने ही जेल में दफन कर दिया था।
ऐसे अहिरवार समाज के महान क्रांतिकारी को अभी तक कोई सामान नहीं मिला। कांग्रेस वचन पत्र 2023 के विधानसभा चुनाव में वचन दिया है कि शहीद वीर मनीराम अहिरवार का राष्ट्रीय विशाल स्मारक उनके जन्म स्थान पर बनाया जायेगा। जिसमें सामाजिक कार्य करने, साहित्य शोध संस्थान, रोजगार , व्यवसाय और सामाजिक शैक्षणिक समसामयिक गतिविधियों को संचालित करने हेतु बहुमंजिला इमारत स्मारक के रूप में बनवाया जायेगा। उपरोक्त बिषय पर अहिरवार समाज के अध्यक्ष नथन सिंह अहिरवार जिला अशोकनगर ने कहा अहिरवार चंदेरी विधायक प्रतिनिधि हैं। तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है जिनके साथ अहिरवार समाज के युवा प्रोफेसर बंटी अहिरवार इटारसी जिला नर्मदापुरम भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इन्होंने भी शहीद परिवार को भरोसा दिया है कि न सिर्फ अहिरवार समाज बल्कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के सभी महामानवों, वरिष्ठ समाजसेवी और संगठनों के प्रतिनिधियों से अपील की जायेगी कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के शीघ्र पश्चात अनुसूचित जाति वर्ग के महान गौरव शहीद वीर मनीराम अहिरवार की यादगार में विशाल स्मारक और मूर्ति सहित सर्व सुविधायुक्त इमारत शहीद वीर मनीराम अहिरवार के जन्म स्थान पर निर्मित कराकर शहीद परिवार को सौंपें जाने की अतिशीघ्र पहल की जायेगी। कांग्रेस ने अपने वचन में जो कहा वह करायेंगे और शहीद परिवार की लंबें समय से की जा रही मांग साकार होगी।