अपने बच्चे के साथ लाड़ दुलार करती बाघिन हुई कैमरे में कैद
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एक बार फिर सुर्खियों में है. कभी लाड़, कभी प्यार और कभी दुलार करती बाघिन एक बार फिर पर्यटकों के कमरे में कैद हुई है यह रोमांचित करने वाला नजारा नर्मदापुर जिले में स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बोरी रेंज के जंगलों का है सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
वायरल वीडियो में बाघिन तीन बच्चों के साथ दिखाई दे रही है सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के एसडीओ विनोद वर्मा ने बताया कि वीडियो में बाघिन तीन बच्चों के साथ देखी गई है वीडियो करीबन 2 मिनट का है वीडियो में बाघिन एक बच्चे को लाड़ कर रही है तो बही 2 बच्चे अटखेलियां कर मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं, पर्यटकों को बाघिन का बच्चो संग दीदार प्रकृति प्रेमियों को सुकून देने वाला है वहीं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बेहतर वन प्रबंधन का साक्षी भी है ।
सतपुड़ा पर्वत की वादियों में स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व अक्सर सुर्खियों में रहता है चूरना और मढ़ई ये इसी टाइगर रिजर्व के अंदर स्थित टूरिस्ट स्पॉट हैं जो तवा नदी के किनारे पर बसे हुए हैं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में वाइल्ड लाइफ प्रेमियों का जमवड़ा लगा रहता है यहां जंगल सफारी की जाती है ।