झूला पुल के पास मिली अज्ञात लाश जीआरपी पुलिस जुटी जांच में
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ पिपरिया जीआरपी पुलिस चौकी के अनुसार रेल्वे किलोमीटर नंबर 811/9 पिपरिया यार्ड ऑफ रोड रेल्वे स्टेशन इटारसी रुट पर झूला पुल के पास एक अज्ञात युवक जिसकी उम्र करीब 30 से 35 वर्ष की लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई है ।
जीआरपी पुलिस चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी ने जानकारी देते हुए बताया की मृतक के विषय में जानकारी प्राप्त हुई है जिसने नीली जींस, नीली शर्ट पीली बनियान दाहिने हाथ पर डालचंद गुदा हुआ है जिसे शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों की तलाशी उपरांत क्रिया कर्म कर दिया गया है, मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है, फिलहाल मामले में जांच जारी है ।