पचमढ़ी रोड निवासी 46 वर्षीय शख्स ने की आत्महत्या
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ शुक्रवार सुबह करीबन 9 बजे एक 46 वर्षीय शख्स ने अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है ।
स्टेशन रोड़ थाना प्रभारी रमजू उइके ने जानकारी देते हुए बताया की पचमढ़ी रोड निवासी हसमुख बूट हाउस वाली गली में रहने वाले मुकेश तोलानी पिता दूलाराम तोलानी उम्र 44 साल ने आकर सूचना दी की इसके बड़े दिलीप तोलानी उम्र 46 साल के पिछले करीब 03 महीने से डिप्रेशन मे थे जिनका इलाज चल रहा था ये अपने परिवार के साथ मकान में ऊपर वाले हिस्से मे रहते थे जो आज दिनांक 17/11/23 को सुवह करीब 09.45 बजे उसकी पत्नी हेमा तोलानी द्वारा चिल्लाने की आवाज सुना तो आवाज सुनकर मैं ऊपर वाली मंजिल पर गया देखा तो इसका भाई दिलीप कमरे मे फांसी पर लटका हुआ था तुरंत मौका स्थल पहुंच पंचनामा तैयार कर शव शासकीय अस्पताल पिपरिया पहुंचाया गया है मामले की जांच की जा रही है ।