पिता के देहांत के उपरांत नगर में नंगे पैर जनसम्पर्क को निकले पुष्पराज पटेल

पिता से बढ़कर कोई पद नहीं होता - पुष्पराज पटेल

सोहागपुर – कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पराज पटेल के पिता महेंद्र सिंह पटेल के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई थी। पुष्पराज पटेल पिता के दायित्व को निभा कर अब जनता और कार्यकर्ताओं के बुलावे पर जनसम्पर्क को निकल आये है। उन्होंने चर्चा में बताया कि उनके पिता ने 5 दिन पहले बोला था कि चुनाव को ठीक से लड़ना , मैं समझ नही पाया था। अब समझ में आया है कि उनका संदेश था कि विपरीत परिस्थितियों में भी पार्टी की दी हुई जिम्मेदारी से पीछे नही हटना है।
बता दे कि पुष्पराज पटेल सोहागपुर विधानसभा के ऐसे नेता है जो आमजन की समस्या के लिये जमीन पर बैठकर लड़ाई लड़ते है और दबंगई के साथ अपनी बात रखते है। पिता के निधन के बाद वे साथियों और कार्यकर्ताओं की आवाज़ पर शोक में होने के बाद भी जनसम्पर्क के लिये निकले। पुष्पराज पटेल ने चर्चा के दौरान बताया कि परिवार शोक में डूबा है लेकिन क्षेत्र के लोग भी मेरे परिवार के ही है। ऐसे में मेरा क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति भी उतना ही फर्ज है जितना कि मेरे परिवार के प्रति , उन्होंने कहा कि मुझ जैसे साधारण व्यक्ति के सामने तीन बार से लगातार विधायक है , केंद्रीय मंत्री को प्रचार के लिये भेजा जा रहा है लेकिन मेरे साथ मेरे क्षेत्र के सभी भाई बहन है जो मेरे लिए प्रचार कर रहे है। सोहागपुर, शोभापुर और माखन नगर , सेमरी हरचंद सहित सभी ग्रामों के लोग मेरे साथ खड़े है, सभी एकमत होकर अब सोहागपुर में बदलाव लाने उतावले हो रहे है। अभी तक भाजपा के प्रत्याशी द्वारा क्षेत्र में रेत की चोरी करवाई गई , रेत चोरों को बचाने पुलिस पर दबाव बनाया गया लेकिन हमारे सोहागपुर के लिये नही सोचा , सड़क फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले परेशान है, पान की दुकानें फुटपाथ पर लगाने वालों को हटाने की कोशिश की गई, सोहागपुर में बीच सड़क पर डिवाडर बनवाया गया जिससे चाट फुल्की वालो को परेशानी हो रही है। नगर पालिका में अध्यक्ष कोई है लेकिन चला कोई और रहा है, गरीबो को प्रधानमंत्री आवास नही मिले है, गरीबो के मकानों के पट्टे नही मिले।

नगर में किया जनसंपर्क

पुष्पराज पटेल ने सोमवार को हजारों कार्यकर्ताओ के जनसैलाब के साथ नगर में डोर टू डोर संपर्क किया। इससे पहले पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा ने कांग्रेस कार्यालय में शोक संवेदना व्यक्त की , नीखरा ने कहा कि पुष्पराज आज उस सैनिक की तरफ हमारे सामने है, जो कि जंग में जाने के लिये परिवार का फर्ज अदा कर मैदान में आ जाता है। आज हर कार्यकर्ता पुष्पराज पटेल दिखाई दे रहा है। शोक संवेदना के बाद सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता नगर के सभी वार्डो से होकर मुख्य बाजार पहुचे और लोगो से मिलकर जनसमर्थन मांगा।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129