अद्भुत मानव जिसकी एक आवाज सुन दौड़ चले आते है सैकड़ों वानर
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ प्रदेश का एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी का प्रवेश द्वार कहा जाने वाला शहर पिपरिया जहां एक समाज सेवी रोजाना सैकड़ों वानरों से मिलने पहुंचता है आश्चर्य की बात तो यह है की ये वानर किसी भी स्थान पर क्यों न हो बस एक आवाज ओर वानरों की सेना दौड़ते हुए सीधे पहुंच जाती है इनके पास ।
जी हां हम बात कर रहे है समाजसेवी एवं जागरूक पत्रकार संजय राजपूत की जो की प्रतिदिन इन बेजुवानो के लिए सच्ची दोस्ती का प्रतीक माने जा रहे है शाम होते ही फल, अनाज एवं अन्य सामग्री लेकर जैसे ही संजय स्टेशन परिसर पहुंचते हैं एक आवाज पर सैकड़ो वानर उनके पास ऐसे आ जाते है मानो कोई श्री राम भक्त अपनी सेना को आह्वान कर रहा हो ओर तुरंत सैकड़ों वानरों का झुंड आ जाने का सचमुच अकल्पनीय सा प्रतीत होता है ।