भाजपा कांग्रेस सहित 9 अन्य उम्मीदवारों ने तहसील कार्यालय पहुंच किए नामांकन दाखिल
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ विधानसभा निर्वाचन के नामांकन की अंतिम तारीख को पिपरिया विधानसभा क्षेत्र से कुल 11 नामांकन पिपरिया निर्वाचन अधिकारी एसडीएम संतोष कुमार तिवारी तहसीलदार वैभव वैरागी के समक्ष दावेदारी के प्रस्तुत किए गए गए, जिसमे भाजपा से ठाकुर दास नागवंशी, कांग्रेस से वीरेंद्र बेलवंशी, बहुजन समाज पार्टी से प्रतिभा अहिरवार, निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र पठारिया, निर्दलीय प्रत्यासी युगल किशोर, आरपीआई से करोड़ी लाल गोलिया, गण सुरक्षा पार्टी से मोनू मेहरा, आजाद समाजवादी पार्टी से होतीलाल चौधरी, निर्दलीय उम्मीदवार अखिलेश, राइट टु रिकाल पार्टी से सुनील पवार व भाजपा से ही अनिल कोरी ने नामांकन दर्ज किए है ।
आपको बता दे की पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरणो में चुनाव संपन्न कराए जाना है, हार जीत का फैसला 3 दिसंबर को मतगणना पर निर्भर करेगा ।