अवैध रुप से पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी इटारसी पुलिस की गिरफ्त में
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम_ अवैध हथियार रखने वालो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में मुखबिर से सूचना पर पुरानी इटारसी में सनखेडा नाका चौराहा पर एक संदिग्ध युवक की जानकारी प्राप्त हुई, मुखबिर की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी इटारसी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला ने टीम का गठन किया, मुखबिर द्वारा बताये हुये स्थान पहुंच संदिग्ध अवस्था मे घुमते हुये युवक को घेराबंदी कर पकड़ा तलाशी लिए जाने पर संजय बरखने पिता विनोद बरखने उम्र 23 वर्ष निवासी कावड मोहल्ला पुरानी इटारसी के कब्जे से अवैध रुप से रखी एक देशी पिस्टल एवं 2 जिंदा कारतूस जब्त किए गए आरोपी का कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का होने से थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, सहायक उपनिरीक्षक अनिल ठाकुर, सुरेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अशोक चौहान, आरक्षक हरिश डिगरसे, राजेश पवार, जयप्रकाश पाठे, गजेन्द्र डडोरे की सराहनीय भूमिका रही ।