अवैध मादक पदार्थ गांजे को लेकर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ नर्मदापुरम पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरण सिंह के मार्गदर्शन एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नर्मदापुरम पराग सैनी के निर्देशन में पुलिस टीम थाना कोतवाली द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की कार्यवाही की गयी ।
कल दिनाँक 18/10/23 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि छत्रपाल सराठे पिता फूलचंद सराठे निवासी मीनाक्षी चौक नर्मदापुरम का अपने घर के सामने घूम फिरकर गांजे की बिक्री कर रहा है उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को संज्ञान में देकर टीम का गठन किया गया तथा रॉयल मेडीकल के बगल में गली में मीनाक्षी चौक में आरोपी के घर के बाहर आरोपी छत्रपाल सराठे को दस्तयाब किया गया तथा एनडीपीएस एक्ट के समस्त नियमो का पालन करते हुए आरोपी की तलाशी दौरान आरोपी से प्राप्त कपडे के थैले में अवैध मादक पदार्थ गांजा प्राप्त हुआ जो कि तौलने पर 1230 ग्राम होना पाया गया जिस पर आरोपी से गांजा जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया संपूर्ण प्रकरण धारा 8/20 एन डीपीएसएक्ट का पाया जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिस संबंध में थाना कोतवाली ऩर्मदापुरम में अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली सौरभ पांडे, उपनिरीक्षक विपिन पाल, सहायक उपनिरीक्षक सुशील कुशवाह, सुखनंदन नर्रे, प्रधान आरक्षक विशाल भदौरिया, आरक्षक राजकुमार झपाटे, अंकित धनकर, राजेश चौहान, जितेन्द्र राजपूत, महिला आरक्षक वर्षा शर्मा की मुख्य भूमिका रही है ।