इटारसी पुलिस ने अवैध रूप से पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पुलिस थाना इटारसी की टीम ने अवैध रूप से हथियार रखने वाले एक व्यक्ति को ओव्हर ब्रिज के नीचे से पिस्टल रखे हुये पकड़ा है गश्त के दौरान उपनिरीक्षक सुनील घावरी, आरक्षक राजेश पवार को देख ओवरब्रिज के नीचे खड़ा आरोपी संजय छातरे पिता छक्कूलाल छातरे उम्र 45 साल अचानक भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जिसके कब्जे से एक पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का कायम विवेचना मे लिया गया है ।
पुलिस थाना प्रभारी इटारसी गौरव सिंह बुन्देला द्वारा बताया गया कि विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते जिला अधिकारियों के आदेश पर लगातार यह कार्रवाई जारी रहेगी ।