सरफिरे ने मंगलवार चौक पर मचाया उत्पात, महिला को पत्थर सर पर मारा गंभीर चोट जिला अस्पताल रेफर
मंगलवारा चौक पर अचानक हड़कम मच गया जब एक सिरफिरे युवक ने उत्पात मचाना चालू कर दिया आते जाते लोगो पर पत्थर बरसाते हुए अचानक मटकुली से आई एक महिला के सर पर पत्थर दे मारा जिससे उसके सर पर काफी गंभीर चोट आई है स्थानीय लोगों ने तुरंत शासकीय अस्पताल पिपरिया पहुंचा यहां इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है डॉक्टर प्रखर सिंह के अनुसार महिला के सर पर गहरी चोट आई है इसीलिए जिला अस्पताल रेफर किया गया वहीं मंगलवार थाना पुलिस ने तुरंत उक्त आरोपी राकेश को पुलिस अभीरक्षा में ले लिया है बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है आए दिन ऐसी वारदात को अंजाम देता रहता है वही इस युवक को खुला छोड़ना कभी भी शहर के लिए घातक साबित हो सकता है।