वंदना गोविंद(मकालू )मेहरा ने की अपनी दावेदारी पेश वरिष्ठ नेता ने लगाई अपनी मुहर
पूर्व जिला जनपद सदस्य वंदना मेहरा ने आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश की है । भाजपा के वरिष्ठ जाने माने नेता ने पिपरिया की बिटिया को प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा के समक्ष उपस्थित होकर वायो डाटा पेश किया आपको बता दे की वंदना मेहरा समाज सेवी महिला होने के साथ साथ भाजपा जिला मंत्री नर्मदापुरम एवं सामाजिक न्याय एवं महिला सशक्तिकरण केंद्र नर्मदापुरम की सदस्य के साथ साथ जिला पंचायत सदस्य भी निर्वाचित रह चुकी है इनके कार्यकाल में इनके अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में 5 यात्री प्रतीक्षालय,खेड़ापति मंदिर सहित धार्मिक स्थानों पर टीन सेट का निर्माण,जरूरत मंद लोगो के साथ हमेशा रहकर उनकी मदद करते देखा गया है उन्होंने बताया की अगर पार्टी उन्हें टिकिट देती है तो पूर्ण निष्ठा के साथ पिपरिया जिला को और भी प्रगति दी जाएगी जिससे शहर का विकास हो सके स्वास्थ सुविधाएं बेहतर बनाई जाएंगी ग्रामों का विकास एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान देकर बच्चो को उत्कृष्ट बनाए जाने का लक्ष्य रहेगा नारी सशक्तिकरण को मजबूत बनाना खास लक्ष्य होगा ।