खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 में 128 उत्कृष्ट खिलाड़ियों का हुआ जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन
( पंकज पाल की रिपोर्ट )
पिपरिया _ खेलो इंडिया यूथ गेम 2022 की तर्ज पर खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 का आयोजन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के आधार पर संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार विकास खंड स्तर पर 18 वर्ष आयु वर्ग के खिलाडी बालक बालिकाओं का चयन ट्रायल खेल एवं युवा कल्याण विभाग पिपरिया द्वारा दिनाँक 12 सितंबर 2023 से 19 सितंबर 2023 तक किया गया ।
खेल समन्वयक प्रीतम सिंह पुर्विया ने बताया विकास खंड पिपरिया मे कुल 12 खेलो के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने सहभागिता की जिनमें से 128 उत्कृष्ट खिलाडियों का चयन किया गया, कुश्ती एवं वेटलिफ्टिंग का चयन श्री हनुमान व्यायाम शाला में तरुण सिलावट, राजेश छीपा, नवल सराठे द्वारा किया गया, शतरंज, खो खो, फुटबॉल, व्हॉलीबाल, बास्केबाल का चयन सेंट जोसेफ स्कूल में अरविंद शर्मा, सूरज रघुवंशी, मुकेश चौधरी, शशि नोरिया, रश्मि वर्मा, सचिन पुर्विया, हिमांशु त्रिवेदी, सौरभ कहार, संस्कार राजपूत, शिवम पुर्विया, आयुष कुशवाहा, हिमांशु कहार नें किया, टेबल टेनिस, कबड्डी का चयन बेरसेवा इंटरनेशनल स्कूल पिपरिया में वीरेंद्र पटेल, शुभांकर सरकार, सुनील साहू, उदित राज पटेल, राज ठाकुर, अभिषेक पटेल ने किया गया, बैडमिंटन का चयन फिटनेस क्लब हाल में राशिद शाह, अतुल परसाई, हिमांशु त्रिवेदी के द्वारा किया गया, ताइक्वांडो का चयन शासकीय कन्या उ मा विद्यालय पिपरिया में अरविंद शर्मा, नरेंद्र मालवी, निशा मालवी द्वारा किया ।
एथलेटिक्स का चयन शास. सी एम राइज आर एन ए स्कूल खेल मैदान पर अरविंद शर्मा, राशिद शाह, श्याम बंशकार द्वारा किया गया । चयन प्रक्रिया में खेल संघो, खेल शिक्षकों एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों ने सहयोग कर उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन किया, विकास खंड से चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे ।