कंहवार के पास रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक की लाश पुलिस जांच में जुटी
( पंकज पाल की रिपोर्ट )
नर्मदापुरम _ शनिवार को पिपरिया बनखेड़ी रूट ग्राम कंहवार के पास एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गई जिसे पॉइंट मैन की सूचना पर संज्ञान में लिया गया मामला बनखेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बताया गया है उक्त व्यक्ति के पास से पिपरिया से करेली का ट्रेन का टिकट भी मिला है ।
स्थानीय पुलिस ने जानकारी साझा की है कि उक्त व्यक्ति के संबंध में अगर किसी को कोई जानकारी प्राप्त होती है तो बनखेड़ी पुलिस या पिपरिया पुलिस से संपर्क कर सकता है मृतक युवक ने ब्लू कलर की शर्ट एवं कत्थई कलर का पेंट पहना हुआ है ।