सुरेला रंधीर में शराबी युवक ने मचाया उत्पाद किराना दुकान में की तोड़फोड़ मालिक से की मारपीट
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
बनखेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सेमरी रणधीर में एक शराबी युवक द्वारा किराना दुकान में तोड़फोड़ कर मारपीट करने की वारदात को अंजाम देने की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है थाने में पदस्थ उप निरीक्षक शहादत अली ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी राजकुमार पिता घासीराम साहू उम्र 56 वर्ष में थाने पहुंचे शिकायत दर्ज कराई है कि यह अपनी दुकान में बैठा हुआ था तभी राधेलाल पिता रोशनलाल कहार 26 वर्ष आया और सामान लेने को लेकर विवाद करने लगा विरोध करने पर दुकान का सामान तोड़ दिया मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी फरियादी की उक्त शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मारपीट तोड़ ओड सहित विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है मामले की विवेचना की जा रही है