संध्या सिंगारे,नरेंद्र पठारिया के बाद अब हेमंत भन्नरवार ने सौपा प्रदेश महामंत्री भाजपा को बायोडाटा, जताई चुनाव लड़ने की मंशा

विशेष संवाददाता दीपेश पटेल

 

 

मध्यप्रदेश चुनाव आने से पूर्व राजनैतिक दल सक्रिय हो गए है ओर टिकिट मिलने की चाह में अपने अपने दाव पेंच लगाकर उम्मीदवार पद के लिए टिकिट मिलने की मांग की दावेदारी प्रस्तुत की जा रही है
विधानसभा चुनाव मद्देनजर सरगर्मियां दोनों दलों में तेज हो चुकी है इच्छुक प्रत्याशियों ने भोपाल की यात्रा शुरू कर दी है । टिकिट दावेदारी के लिए उम्मीदवार लगातार आला कमान से मिल रहे है। ओर अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे है कुछ दिन पूर्व पिपरिया विधानसभा से जनपद अध्यक्ष संध्या सिंगारे अपने पिता को टिकिट दिलाने भोपाल पहुंची थी ,इसी कड़ी में अलग नाम पहचान रखने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र पठारिया ने भी अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, एवं महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया को बायोडाटा सौप चुनाव लडने की इच्छा जताई है इसके बाद अब नया नाम भाजपा के सक्रिय नेता हेमंत भन्नरवार का आया है जिन्होंने आज भोपाल कार्यालय पहुंच अपना बायोडाटा सौप दिया है आपको बता दे की दिलीप सिंगारे अजय नेता के रूप में व्याख्त उन्होंने कांग्रेस में रहकर विजय प्राप्त की फिर भाजपा में आकर पुनः विजय का परचम लहराया इनकी बिटिया ने भी जनपद चुनाव जीतकर जनपद अध्यक्ष पद संभाला , नरेंद्र पठारिया ने बायोडाटा सौप अपनी जमीनी कार्यकर्ता होने का हक मांगा है आपको बता दे की नरेंद्र पठारिया पूर्व जिला जनपद सदस्य रह चुके हैं एवं ग्रामीण तथा शहरी इलाके में अपनी अच्छी पकड़ रखते हैं, इनके बाद हेमंत भन्नरवार भी भाजपा के पिछले उम्मीदवार सूची में अपना नाम दर्ज करा चुके है अगर आगामी विधायक ठाकुरदास नागवंशी को टिकिट नही मिलती तो इनकी टिकिट लगभग पक्की थी अब इस बार यह मौका यह गवाना नही चाहते
टिकिट देना अथवा न देना ये तो हाईकमान तय करेगा मगर इस बार का चुनावी संग्राम एक अलग ही रोमांच पैदा करने वाला हो सकता है। फिलहाल पिपरिया विधान सभा टिकिट के लिए हाईकमान ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129