ग्राम हथवांस में कुत्ता घर में जाकर करता था गंदगी विरोध किया तो लाठी से कर दी मारपीट
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। मंगलवार थाना में एक अनोखा मामला प्रकाश में है जिसमें कुत्ते द्वारा घर में गन्दगी करने को लेकर विवाद हो गया विरोध जताने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया मंगलवार थाना पुलिस सहायक उप निरीक्षक गणेश राय ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी मोहन पिता इमरतलाल कहार उम्र 47 वर्ष निवासी हथवास ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई है की इसका भाई जीवन कहार एवं इसका भतीजा आनंद ने इसके साथ मारपीट की है इसके भाई जीवनलाल ने एक कुत्ता का पिल्ला पाल रखा है वह कुत्ते का पिल्ला अक्सर फरियादी के घर में घुस आता है तथा कई बार गंदगी कर देता है आज 21.8.23 को भी सुबह 10:00 बजे कुत्ता घर में घुसकर गंदगी करके चला गया तो इसने अपने भाई से कहा कुत्ते के पिल्ले को बांधकर रखा करो तभी इसका भतीजा आनंद एवं उसका छोटा भाई आकर गंदी गंदी गालियां देने लगे कहां हमारा कुत्ता है कहीं भी घूम सकता है गालियां देने से मना किया तो लकड़ी उठाकर पीठ व कंधे पर मारपीट की जिससे फरियादी को चोटे आई रिपोर्ट पर धारा 294, 323,506,34 आईपीसी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।