दमुआ नगर पालिका की अध्यक्ष ने किया आदिवासियों का अपमान

 

आकाश पाठे जिला ब्यूरो चीफ छिन्दवाड़ा

 

छिन्दवाड़ा/दमुआ-आदिवासियों के साथ अन्याय, अत्याचार,शोषण के मामले एक मामला ढूंढो तो हजार मिलेंगे नही ढूंढो तो अपने आप मिलेंगे यही कहावत सत्य साबित होती नजर आ रही है।मध्यप्रदेश सरकार का पूरा फोकस फिलहाल आदिवासियों पर टिका हुआ है वही विपक्षी दल भी आदिवासियों पर निगाहे टिकाकर कार्य कर रहे है इसके बाद भी सर्वाधिक आदिवासियों की जन सँख्या वाला राज्य मध्यप्रदेश में अदिवासियो पर अन्याय,अत्याचार,शोषण थमने का नाम ही नही ले रहे है वही एक ओर मामला प्रकाश में आया है। मामला छिन्दवाड़ा जिले के तहसील जुन्नारदेव की हमेशा सुर्खियों में रहने वाली नगर पालिका दमुआ का है यहाँ 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाना है जिसकी तैयारी गोंडवाना महासभा भवन में बड़े ही जोर सोर जारी है आगामी कार्यक्रम स्थल में कुछ जरूरतों को लेकर गोंडवाना महासभा के कुछ सदस्यों द्वारा दमुआ नगर पालिका की अध्यक्ष किरण खातरकर सहित जिम्मेदारों से मुलाकात कर मांग रखा गया जिसमे जिम्मेदारों द्वारा सहयोग करने के लिए आश्वासन भी दिया गया।

 

यह है पूरा मामला

 

जब कर्यक्रम स्थल के ग्राउंड को समतल करने एवं मुरम डालने के लिए जेसीबी मांगी गई नगर पालिका के जिम्मेदारों द्वारा जेसीबी भी पहुँचा दी गई लेकिन कार्यक्रम स्थल पर कुछ ही मिनट काम के बाद नगर पालिका अध्यक्ष किरण खातरकर द्वारा जेसीबी वापिस बुला ली गई

इसी बात को लेकर आदिवासी सगा समाज के एक युवक द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष किरण खातरकर को फोनकर जेसीबी वापिस बुलाने को लेकर चर्चा की गई चर्चा के दौरान किरण खातरकर द्वारा आक्रोशित होकर कहा गया कि ऐसे आलतू-फालतू काम के लिए जेसीबी मशीन नही है तुमको जेसीबी चाहिए तो मार्केट से किसी ओर की बुलवा लो।अब सवाल ये उठता है कि क्या आदिवासियों समाज के आगामी होने वाले कार्यक्रम की चल रही तैयारिया नगर पालिका अध्यक्ष किरण खातरकर को आलतू-फालतू काम लगता है

 

 

 

आदिवासी सगा समाज किरण खातरकर का फूकेंगे पुतला

 

इस गंभीर विषय को लेकर गोंडवाना महासभा भवन में मध्य रात्रि को आदिवासी सगा समाज द्वारा बैठक आयोजित की गई

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष किरण खातरकर द्वारा आदिवासियों के साथ किए गए अपमान जनक व्यवहार के विरोध में आगामी दिनों में नगर पालिका दमुआ के समक्ष धरना प्रदर्शन कर नगर पालिका अध्यक्ष किरण खातरकर का पुतला दहन करने का सर्व सहमति से निर्णय लिया गया एवं प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई

 

हमेशा सुर्खियों में रहती है नगर पालिका दमुआ

 

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की नगर पालिक दमुआ हमेशा सुर्खियों में रहती है अभी कुछ दिनों पूर्व पट्टा बनाने में साठ गांठ का मामला काफी सुर्खियों में रहा था तत्कालीन सी.एम. ओ.,पटवारी सहित कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर आरोप लगे लेकिन मामला ठंडे बस्ते में चला गया।

 

इनका कहना है

 

जेसीबी मशीन पहुचने में लेट लतीफी हो गई होगी

मेरे द्वारा कोई अभद्र व्यवहार नही किया गया

 

किरण खातरकर अध्यक्ष नगर पालिका   दमुआ

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129