सुप्रीम कोर्ट से मिले राहुल गांधी को राहत कांग्रेसियों ने निकाली वाहन रैली मंगलवारा चौक पर फोड़े फटाके मनाया उत्साह
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
मोदी सरनेम मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने राहुल गांधी को बड़ी राहत देते हुए उनकी सजा पर फिलहाल रोक लगा दी है. मामले की जानकारी लगते ही पिपरिया कांग्रेसियों ने पचमढ़ी रोड से वाहन रैली का आयोजन कर राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए और मंगलवारा चौराहे पर पहुंचकर आतिशबाजी की गई खुशी के माहौल में सभी कांग्रेसी देखे गए इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महिला नेत्री एवं युवा साथी काफी संख्या में मौजूद रहे
आपको बता दे की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी के वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी से पूछा कि अदालत ने अधिकतम सजा देने के क्या ग्राउंड दिए हैं. कम सजा भी तो दी जा सकती थी.
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को सुनाई सजा के फैसले पर रोक लगा दी है. जब तक अपील लंबित रहेगी, तब तक सजा पर रोक बरकरार रहेगी. कोर्ट के इस आदेश के साथ ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी बहाल हो गई है. अब वे संसद सत्र में भी हिस्सा ले सकेंगे.