प्रति घंटे 10 इंच बढ़ रहा सांडिया में नर्मदा नदी का जल स्तर प्रशासन अलर्ट खाली कराए जा रहे डूब क्षेत्र
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
गुरुवार। रात्रि 8:00 बजे पानी भरा हो और लगातार हो रही बारिश के चलते बरगी डैम के 15 गेट खोल दिए गए हैं जिससे नर्मदा तट पर अलर्ट जारी किया गया था बाढ़ प्रबंधन के आदेश पर तुरंत नर्मदा पुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के आदेश पर समस्त नदी क्षेत्र के घाटों पर प्रशासन ने मुनादी करवाकर सतर्क रहने और सुरक्षित स्थान पर पहुंचने विशेष प्रबंध जारी कर दिए शुक्रवार को नर्मदा नदी का जलस्तर सांडिया के घाटों पर प्रति घंटे 10 इंच बढ़ रहा है ग्राम कोटवार पटवारी आर आई एवं संबंधित अधिकारी डूब क्षेत्रों में पहुंच सभी को सुरक्षित स्थान पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं वही नर्मदा पुरम एवं रायसेन जिले को जोड़ने वाला शिवनी पुल पर भी लगातार नर्मदा का जलस्तर बढ़ता देखा जा रहा है
आपको बता दें कि गुरुवार रात्रि 8:00 से डैम के 15 गेट 1.76 मीटर ऊंचाई तक खोल दिए गए जिसमें 141860 क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी छोड़ा जा रहा है जिससे नर्मदा का जलस्तर 30 से 35 फुट और बढ़ने का अनुमान लगाया गया था सुरक्षा की दृष्टि से समस्त नर्मदा घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं