मणिपुर में भूतपूर्व सैनिक की महिलाओ के साथ दुराचार एवं आरक्षण को लेकर तहसील कार्यालय में भूतपूर्व सैनिकों का ज्ञापन
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया । शुक्रवार को भूतपूर्व सैनिक एसोसिएशन पिपरिया, बनखेड़ी के द्वारा मणिपुर में भूतपूर्व सैनिक के परिवार की महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने एवं पुलिस भर्ती में भूतपूर्व सैनिकों के आरक्षण संबंधी प्रावधानों को मनमाने ढंग से लागू किए जाने के विरोध में पिपरिया एसडीएम को भारत के राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। इस ज्ञापन का उद्देश्य भूतपूर्व सैनिक एवं उनके परिवार के साथ हो रहे अत्याचारों का विरोध जताना एवं परिवार को उचित न्याय दिलाना है। साथ ही मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा भूतपूर्व सैनिकों को समस्त सेवाओं में 10% जो आरक्षण दिया जाता है उसे पुलिस भर्ती में मनमानी गलत तरीके से लागू करने का विरोध जताना था। ज्ञातव्य है कि विगत मई माह में मणिपुर में हिंसा के दौरान कारगिल एवं श्रीलंका की लड़ाई में भाग ले चुके रिटायर्ड सूबेदार के परिवार की महिलाओं को कुछ अराजक तत्वों ने निर्वस्त्र घुमाया था जिसकी समूचे देश में निंदा तो हुई परंतु सरकार के द्वारा किसी प्रकार का आश्वासन नहीं दिया गया। अतः राष्ट्रपति जी से प्रार्थना की गई की भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार की सुरक्षा संबंधी प्रावधान बनाए एवं प्रशासन को आदेश दें कि भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का निराकरण शीघ्र ही करें।
ज्ञापन कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक एसोसिएशन के बनखेड़ी एवं पिपरिया के भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।