आखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस संगठन का चरण बद्ध आंदोलन जारी मीडिया के माध्यम से सीएम तक पहुंचाई अपनी मांगे
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस संगठन की स्थानीय शाखा 18 सूत्रीय लंबित मांग पूरी करने चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है। रविवार को मंगलवारा चौक पर पिपरिया शाखा ने मीडिया के माध्यम से कर्मचारियों की मांगे पूरी करने अपनी बात रखी। सफाई कर्मचारी संगठन ने बताया समय- समय पर हमारे संगठन ने मांग पत्र दिए, लेकिन शासन ने कोई निराकरण अथवा चर्चा नहीं की है। प्रदेश संगठन के आव्हान पर हम 18सूत्रीय मांग लेकर आंदोलन कर रहे है। रविवार को एक बार फिर लोकतांत्रिक तरीके से हम अपनी मांगों को सीएम तक मीडिया के माध्यम से पहुंचा रहे है। हमारी मांगों के समर्थन में पिपरिया नगर पालिका अध्यक्ष नीना नवनीत नागपाल ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सहानुभूति पूर्वक मांगों पर विचार करने का अनुरोध किया है। जिला अध्यक्ष रवि शंकर बाल्मिकी सहित पदाधिकारी चौक पर अपनी बात रखने मौजूद रहे।
ये है प्रमुख मांगे
ज्ञापन में कहा गया सफाई कामगारों को 2005 से पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाये। समस्त नगर निगम व नगर पालिका में सफाई ठेका प्रथा समाप्त कर स्थायी भर्ती की जावे। विनियिमित सफाई मित्र, संविदा, अंशकालीन, रोस्टर या आउट सोर्स पर हैं, उन सभी को नियमित किया जाय। स्वेच्छा सेवा निवृत्ति परिवार के किसी सदस्य को सफाईदार पद या योग्यता अनुसार उसकी नियुक्ति दी जाये। सफाई कामगार मित्रों के पद से रोस्टर प्रणाली को सफाई कर्मचारी वर्ग के पद से शिथिल किया जाये सफाई कर्मचारियों की सीधी भर्ती की जाए। समान पद समान वेतन का लाभ दिया जाए। महंगाई को देखते हुए नियमित कर्मचारी के बराबर वेतन भुगतान किया जाएसेवानिवृत्त पर आश्रित एक सदस्य को योग्यता अनुसार नियुक्ति प्रदान की जाए। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक उप सवस्थ्य पर्यवेक्षक व सेनेटरी इन्सपेक्टर पदों पर सफाई कर्मचारी वर्ग से पदोन्नति दी जाए एवं सीधी भर्ती में सफाई जाति वर्ग को ही प्राथमिकता देकर समान पद समान वेतन दिया जाय। इसके अलावा अनेक मांगे संगठन ने ज्ञापन के जरिए सीएम तक पहुंचाई है।