सी एम राइज स्कूल में स्कूल चले हम कार्यक्रम उत्साह के साथ मनाया गया।
पचमढी के सी एम राइज स्कूल में स्कूल चले हम कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम मुख्य अतिथी संतोष जैन, श्याम राठी, शिशिर राठी, प्राचार्य मनीष गुप्ता , ज्योति यादव एवं केन्दीय विद्यालय के प्रभारी प्रचार्य
द्वारा मां सरस्वती का पूजन किया गया उपस्थित बच्चो के द्वारा स्कूल चले हम के बारे मे अपने अनुभव सुनाये गए शाला मे स्मार्ट बोर्ड पर मुख्यमंत्री का सम्पूर्ण कार्यक्रम दिखाया गया | शाजापुर के गुलाना गाम मे सी एम राइज का लोकार्पण आनलाइन किया गया। तत्पशचात् राज्य शिक्षा मंत्री द्वारा भी सी एम राइज स्कूल की विस्तृत जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम देख वहां पर उपस्थित बच्चो एवं पालको ने सी एम राइज स्कूल की सराहना की इसी तारतम्य में दिनांक 18.07. 2023 को भविष्य से भेट कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमे गणमान्य नागरिको
ने अपने जीवन के अनुभव भी बच्चो को बताये । श्री शिशिर राठी द्वारा बच्चो को समय का सदुपयोग करने के लिये समझाइस दी गई। कार्यक्रम के दौरान शाला में उत्कृष्ट छात्रो को पुरूस्कार वितरित किए गए । कक्षा पांचवी से कोमल आठवी से हषित आरिवार दसवी से नीरज शीलू बारहवी से त्रतिक मंडल दीपक अभिषेक को पुरूष्कृत किया गया। शिक्षको को भी बेस्ट टीचर्स के अवार्ड दिये गए
प्राथ. शाला सी एम राइज केम्पस – 2 सें कु. प्रीति साहू माध्य. शाला से पल्लवी साहू हाई स्कूल से धर्मेन्द् पांसे एवं खेल शिक्षक संतोष यादव को सर्वश्रेष्ट शिक्षक का पुरूष्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश सूर्यवंशी एवं अंकिता साहू द्वारा किया गया। आभार प्रर्दशन मति पूजा साहू द्वारा किया गया। इस अवसर पर ज्योति यादव, देवेन्द ,अर्चना मेहरा, सरिता पटेल, पूजा साहू, पल्लवी साहू, प्रीति साहू,राकेश यादव उपस्थित रहे। प्राचार्य मनीष गुप्ता के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।